बदायूं। विद्युत टीम को प्राप्त शिकायतों एवं छानबीन के आधार पर आज शहदाना क्षेत्र के अंतर्गत सूफी टोला में विद्युत चोरों की धर पकड़ के लिए तड़के विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी शहदाना गौरव शर्मा,अवर अभियंता प्रवीण, टीजी 2 दिनेश एवं अतुल एवं विद्युत टीम के साथ रेड की। इस दौरान विद्युत चोरी करते हुए आधे दर्जन से ज्यादा कुल 8 बिजली चोरी के आरोपी पकड़े गए जिनके खिलाफ़ नियमानुसार धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इनके नाम शाबीर पुत्र राशिद, मैसर अली पुत्र स्वर्गीय मुशर्रफ अली, श्री शकील खान पुत्र शाहिद खान,जुम्मन खान पुत्र बाबू खान,श्रीमती शमा परवीन पत्नी मोहम्मद इमरान,श्री सज्जाद हुसैन पुत्र स्वर्गीय फैयाज हुसैन,इजहार अली पुत्र स्वर्गीय मुशर्रफ अली,श्री अनस पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अफजल है। क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से बात कर विद्युत चोरी रोकने में सहयोग की अपील करते हुए कतिपय बिजली चोरी कर राज्य एवं ईमानदार उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने वाले बिजली चोरों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001800440 एवम 1912 से वाकिफ कराया गया।उ पखंड अधिकारी गौरव शर्मा ने उपभोक्ताओं को ऊर्जा की फिजूलखर्ची, देश की बर्बादी का नारा देते हुए जल्द से जल्द अपने एक माह से ऊपर के बकाए बिलों को जमा करने के लिए आग्रह किया। लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा 18001800440 के द्वारा बिजली चोरी पर नियंत्रण करने के लिए काली बाड़ी,कांकर टोला,सेमल खेड़ा,कटरा चांदखा, मटकी चौकी ,आजाद और स्टेडियम फीडर क्षेत्रों की रेकी की जा रही है जहा जल्द चोरी रोकने के अभियान बिजली विभाग द्वारा प्रशासन तथा पुलिस के साथ चलाए जाएंगे। उपखंड शहदाना के अंतर्गत आज कुल 13 संयोजन कुल बकाए 1.34 लाख पर काटे गए जिनके विरुद्ध जल्द बिल न जमा किए जाने पर कुर्की अथवा विभाग नियमनुसार एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini