बदायूं। डेंगू एवं मलेरिया के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने शुक्रवार को मुख्य जिला विकास अधिकारी ऋषि राज सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण वार्ष्णेय जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर तहसीन एवं जिला मलेरिया अधिकारी योगेश्वर सारस्वत ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहयोगी संस्था गोदरेज की एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत संचालित यह जागरूकता रथ बदायूं नगर निगम क्षेत्र के साथ ही जिले के 100 गांव में पहुंचेगा जहां लोगों को मलेरिया एवं डेंगू के बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। परियोजना का संचालन उत्तर प्रदेश के 4 जिले बदायूं बरेली कानपुर लखनऊ जिले के संवेदनशील मलेरिया एवं डेंगू प्रभावित गांव में नवंबर 2019 विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा है। एंबेड परियोजना के माध्यम से लोगों के व्यवहार में मलेरिया से बचने के उपाय और उपचार के संबंध में जन जागरूकता लाने के साथ समय पर मलेरिया की जांच संपूर्ण उपचार और लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।मलेरिया और डेंगू का उपचार कब और कहां प्राप्त किया जा सकता है। बुखार आने पर खून की जांच कराने मलेरिया का उपचार लेने कीटनाशक मच्छरदानी का नियमित उपयोग लोगों में जागरूक करेगा। बदायूं जिले के ब्लॉक में जागरूक संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। मलेरिया रथ को रवाना किए जाने के दौरान मलेरिया विभाग से सभी मलेरिया निरीक्षक फैमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक साक्षी पवार, प्रोजेक्ट एसोसिएट बृज लता यादव एवं परियोजना मे कार्यरत सभी बीसीसीफ आदि मौजूद रहे।