सहसवान। बताते चलें रात उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस ने जहर खानी का शिकार हुए एक यात्री को सहसवान में फैमिली हॉस्पिटल के पास उतार कर डाल दिया और चली गई आप को बता दें की कावड़ यात्रा को लेकर रोड डायवर्जन किया हुआ है इसलिए बस शाहबाजपुर चौराहे से अंदर होती हुई बिसौली से बदायूं जा रही हैं सड़क किनारे पड़े व्यक्ति पर सुबह-सुबह लोगों की नजर पड़ी उन्होंने चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर होमगार्ड पहुंचा उसने उसकी जेब से कागज निकालकर देखा जो चित्रा निवासी वेदपाल है होमगार्ड ने उसके जेब से मिले नंबर पर उसके परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले रवाना हो चुके हैं आपको बता दें कि यह जहर खुरानी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं और जहर खुरानी के लोग किसी ना किसी को अपना शिकार बना ही लेते हैं जब के परिवहन निगम ने बसों के अंदर लिखवा रखा है कि जहर खुरानो से सावधान लेकिन जरूरी ही नहीं हर व्यक्ति पढ़ा लिखा हो ऐसे में बस के कंडक्टर को चाहिए कि वह बस चलने पर सबको सूचित करें कोई भी व्यक्ति किसी के द्वारा दी हुई चीज को ना खाएं अन्यथा जहर खुरानी का शिकार हो सकते हैं ऐसा करने से हो सकता है सीधे-साधे यात्री शिकार होने से बच जाएं ये ऐसी जहर खुरानी की घटाएं पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद