बदायूं। 22 मई भारतीय किसान यूनियन मालवीय आवास गृह पर धरने पर 83 दिन धरना जारी रहा। नहीं सुनी गई बिसौली तहसील गांव बग्रेन के 86 बीघा तालाब के 36 किसानों का भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे का नहीं हो रहा है निराकरण इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा भ्रष्टाचार में लिप्त बिसौली तहसील प्रशासन भू माफियाओं से मोटा आर्थिक समझौता करके इन गरीबों के तालाब के सीमांकन के लिए सिर्फ खानापूर्ति जब भी जिले से आला अधिकारी दबाव बनाते हैं तहसीलदार बिसौली अशोक कुमार सैनी द्वारा तालाब के सीमांकन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके वापस आते हैं जबकि 9 मई के लिए जब टीम गई थी तो नहीं दी गई थी तालाब के भू स्वामियों के लिए सूचना और तालाब के लिए 96 बीघा की जगह 40 बीघे तक समेट दिया गया आखिर भू माफियाओं को क्यों बचा रहा है तहसील प्रशासन बिसौली उन्होंने कहा भू माफियाओं के 13 सौ 15 में अवैध मकान दर्जनों बने हुए हैं जब तालाब की स्थिति को नहीं बदला जा सकता और तालाब में कोई निर्माण नहीं किया जा सकता अभी फिर से तहसील प्रशासन द्वारा मोटा आर्थिक समझौता करके एक मकान का और नव निर्माण कराया जा रहा है जो तालाब के नंबर में है आखिर जिला प्रशासन दूसरे तहसील प्रशासन या इसकी निष्पक्ष जांच कराने के लिए दूसरे विभाग से जांच क्यों नहीं कराई जा रही है 3 महीने के करीब बीत चुके हैं जिले के आला अधिकारियों ने इन गरीब मजदूरों से समस्या का निदान दूर है बात करना भी उचित नहीं समझा है यह गरीब लोग लखनऊ बाबा जी के दरबार में पेश होकर अपनी फरियाद कर चुके हैं परंतु जिले में आला अफसर नहीं सुनते हैं गरीब और मजदूरों की फरियाद आखिर इनके निजी 96 बिग्गा तालाब इन गरीबों को मिल पाएगा या नहीं यह तो वक्त बताएगा परंतु भारतीय किसान यूनियन ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है और आलाकमान से बात करके इस आंदोलन के लिए बड़ा आंदोलन का एक खाका तैयार किया गया है इसमें रसूलपुर बिलहरी कांड के सिलसिले में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बदायूं आएंगे और बग्रेन तालाब पर भी अपना खुलासा करेंगे उन्होंने कहा है इन गरीबों की लड़ाई जारी रखी जाएगी हर हालत में 96 बीघा तालाब को भू माफियाओं से मुक्त कराया जाएगा इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेता पंडित राम कुमार शर्मा नारायण कश्यप शहर के अध्यक्ष हारून गोश नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना राघवेंद्र कश्यप अजब सिंह राजपूत रामवीर भारती हरचरण लाल वर्मा तिलक चंदन कश्यप रामदास कल्लन मियां साबिर हुसैन नसरीन बेगम समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे।
रिपोर्टर – भगवान दास