शराब के ठेके के सामने लगी कैंटीन चालक ने शराब के ठेके वाले के साथ मिलकर ग्राहक की लाठी-डंडों से जमकर की धुनाई।
सहसवान। मामला अकबराबाद देसी शराब के ठेके का है जहां एक ग्राहक के लिए ओवर रेट पर बिक रही देसी शराब का क्वाटर पूछना ही महंगा पड़ गया। अकबराबाद देसी शराब के ठेके पर 65 वाला क्वार्टर ₹75 में बेचा जा रहा है तब ग्राहक ने दुकानदार से कहा की 65 वाला क्वार्टर 75 का क्यों बेच रहे हो इसी बात को सुनकर ठेका चालक आग बबूला हो गया और कहने लगा जो करना है कर ले 75 का ही मिलेगा शराब के ठेके के ठीक सामने लगी अवैध कैंटीन जो कि रात दिन अपने ठेले पर लोगों को खड़ा करके शराब का सेवन कर आता है जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने इस ठेले वाले के लिए कई बार समझा भी दिया है कि ठेले पर शराब का सेवन नहीं कराए उसके बावजूद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और आए दिन इन ठेले वालों की वजह से लड़ाई दंगे देखने को मिलते हैं क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक अकबराबाद चौराहा शराबियों का अड्डा बना रहता है और यह ठेले वाले शराबियों को अपने ठेलो पर खड़ा करके शराब का सेवन कर आते हैं जिससे आए दिन इन लोगों की वजह से जाम भी काफी लंबा लगा रहता है!
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता