सहसवान। बताते चलें सहसवान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने नगर में लगे आम जनता के लिए रेफ्रिजरेटरों को चेक किया चेक आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले कस्बा वजीरगंज में नगर पालिका द्वारा लगाए गए रेफ्रिजरेटर में एक व्यक्ति पानी पीने के लिए पहुंचा उसने जैसे ही पानी पीने के लिए टोटी पर हाथ लगाया उसमें आ रहे करंट से वह तड़प कर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने नगरपालिका पर आरोप लगाए थे ऐसी घटना को देखते हुए सहसवान नगर पालिका के अध्यक्ष बाबर मियां ने निर्णय किया लिया कि वह नगर में लगे रेफ्रिजरेटर को स्वयं जाकर देखेंगे और जगह-जगह लगे रेफ्रिजरेटर तो जाकर देखा और चेक किया चेयरमैन ने सख्त हिदायत की है कि किसी भी रेफ्रिजरेटर के पास कोई भी बिजली का तार खुला या कटा ना रह ना पाए और और इस भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी को मिलता रहा है गर्मी में कोई भी मुसाफिर प्यासा ना रहे।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद