बदायूँ। जिलाधिकारी के निर्देशन में दिनांक 2 से 7 मई 2022 तक जनपद में चलाए जा रहे “भूसा महादान अभियान “के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड दातागंज में कृषकों ,पशुपालकों, प्रधानों कोटेदारों एवं अन्य सामान्य व्यक्तियों से गोवंश के भरण पोषण हेतु भूसा दान की अपील की गई l

फलस्वरूप विकासखंड परिसर में तीन ट्रॉली भूसा जिसमें पुष्पेंद्र सिंह उचित दर विक्रेता , प्रवेश कुमार पंचायत सहायक, द्वारा दो ट्रॉली भूसा दिया गया l जिसको जिसको मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोवंश आश्रय स्थल घिलौर पर भेज दिया गया l श्रीकांता प्रसाद प्रधान सलेमपुर द्वारा 14 कुंटल पुष्पेंद्र कुमार प्रधान बेला डांडी द्वारा 20 कुंटल भूसा दान में दिया गया जिसको गोवंश आश्रय स्थल सलेमपुर एवं देवरी भेजा गया I जयश्री भारती प्रधान द्वारा 15 कुंटल ,अशोक गुर्जर द्वारा 2 कुंटल, धर्मेंद्र पाल द्वारा दो ट्रॉली, धर्मपाल द्वारा एक टोली भूसा दान में दिया गया जिसको गोवंश आश्रय स्थल बसेला पर भेजा गया I

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम बसेला में द्वार द्वार पर घूम कर गोवंश के भरण पोषण हेतु भूसा दान में देने हेतु अपील की गई ,ग्राम के छोटे बच्चे स्वाति, दीक्षा, प्रवीण, अंकित, अनिकेत, उमेश ,सुमित ,अमित एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा भूसा की गठरी के रूप में दिया गया ,इस प्रकार आज मुख्य विकास अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी दातागंज की उपस्थिति में 134 कुंटल भूसा विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों को दान में प्राप्त हुआ I

जनपद बदायूं में अब तक विकासखंड दातागंज 134 कुंटल, इस्लामनगर 25 कुंटल, आसफपुर 30 ,कादरचौक 28 , बिसौली 22, सहसवान 20, देहगांवा 114 जगत 30 कुंटल कुल 393 कुंटल जनपद के विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों को प्राप्त हुआ I मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम बिहारीपुर का निरीक्षण किया गया यहां पर कृषकों से भूसा दान की अपील की गई ,आंगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया गया l मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी को खेल मैदान ,पार्क ,तालाब आदि स्थलों पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया l

रिपोर्टर – भगवान दास