बदायूँ। ईद उल फितर त्योहार के मद्देनजर विकास खंड सलारपुर क्षेत्र के गांव औरंगाबाद माफी में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में गांव के सभी लोगों को शामिल कर गांव को स्वच्छ बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। बीते कई दिनों से ग्रामीण एक-दूसरे के सहयोग से गांव की गलियों व अन्य रास्तों को साफ करने में जुटे हुए हैं। जिससे गांव के अधिकतर रास्ते साफ-सुथरे दिखने लगे हैं।
इस अभियान का श्रेय ग्राम पंचायत सचिव तेजपाल को जाता है। क्योंकि वह ग्रामीणों को सफाई अभियान के साथ अन्य सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करते रहते हैं। ग्रामीण भी उनके साथ सभी तरह की सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। ऐसे में इन दिनों सभी ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ाने के लिए गांव की साफ-सफाई में लगे हुए हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान शमीम आलम ने बताया कि उनके गांव में सरकार द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए वह सभी ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।
क्योंकि सफाई सभी के लिए बेहद जरूरी है। जिस गांव या शहर में सफाई होगी वहां पर बहुत सी बीमारियां पैदा ही नहीं होंगी। इस बात को वह ग्रामीणों को समझा रहे हैं। इसके अलावा सभी ग्रामीणों को उनके घरों में शौचालय बनवाने के लिए भी अपील की जा रही है। जिससे उनका गांव जल्द खुले में शौच मुक्त गांवों की श्रेणी में आ जाएगा। इस मौके पर स्वच्छता अभियान में अशोक, सूरज, राकेश, बाबू, कल्लू, राजा बाबू, मुकेश, गुड्डो देवी सहित आदि ग्रामीणों ने सफाई अभियान में सहयोग दिया।