सहसवान। थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने कड़े निर्देशों के साथ समस्त थाना स्टाफ को कड़े निर्देशों के साथ कहा कि किसी भी हाल में मनचलों को बख्शा नहीं जाए कॉलेज व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तेज गति से चला रहे ! बाइक सवारों को रोककर तत्काल उनके चालान काटे जाएं समय-समय पर भीड़भाड़ वाले मंदिरों पर गस्त की जाए वही आने वाले आगामी त्योहारों को भाई चारे के साथ मनाया जाए त्योहारों पर किसी भी तरह की खलल डालने वाले को बक्सा नहीं जाएगा सभी लोग हिंदू-मुस्लिम एकता को कायम रखते हुए अपने-अपने त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं! वही स्कूल, कॉलेज की छात्राओं, से पुलिस संवाद भी करती रहे! आपको बताते चलें जब से थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने थाना कोतवाली सहसवान का चार्ज संभाला है! जब से दलालों के चेहरों पर मायूसी छा गई है! तो वही गरीब जनता के चेहरों पर खुशहाली आ गई है! थाना प्रभारी फरियादियों की फरियाद को पूरी गहनता के साथ सुनते हैं! और समय पर उसका समाधान कर आते हैं! सहसवान की जनता को भी लगने लगा है! कि उनके लिए थाना प्रभारी नहीं कोई जनता का मसीहा मिल गया हो सर्व समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले थाना प्रभारी जो अपराधिक गुंडा माफिया प्रवृत्ति के लोगों के प्रति बहुत गंभीर हैं!
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता