बदायूं। आज ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ की ब्लूम्ज़ शाखा में ब्लूम्ज़ व डेल्ज़ के छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता रहीं। दीप प्रज्वलन के साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके उपरांत ब्लूम्ज़ के नौनिहालों को परीक्षाफल वितरित किया गया जिसमें प्री पी॰जी, पी॰जी, नर्सरी प्रेप, फ़र्स्ट व सेकंड के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड पाकर चेहरे खिल उठे।

इसके अतिरिक्त उत्तम उपस्तिथि,प्रशंसा व शैक्षिक सितारे को भी पुरुसक्रत किया गया।

कोविड के बाद ब्लूमिंगडेल स्कूल की शाखा में कोई भी कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर आयोजित हुआ।

विदित हो के ब्लूमिंगडेल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘फुलवारी’ भी अपने अनूठी पहचान रखता है। ज़िले स्तर पर किसी भी स्कूल में अब तक ऐसा आयोजन नही होता।

मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार स्कूल ‘फुलवारी’ के आयोजन पर भी विचार कर रहा है।

अंत में प्रिन्सिपल सुश्री शोभा फ़्रैन्सिस से वार्षिक रिपोर्ट प्रेषित की व आए हुए विशिष्ट अथितियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन व पुरस्कार वितरण में नित्या पाण्डेय, मरियम मोईन व गरिमा का विशेष योगदान रहा।

इस मौक़े पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहेंदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रैन्सिस समेत समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।