सहसवान। बताते चलें नगर से सटे गांव मुडारी सिघारपुर जाने वाले मार्ग के किनारे मछली पालन का एक निजी तालाब है। जहां पर पीतांबर निवासी मोहल्ला खिड़की टोला सहसवान बतौर चौकीदार काम करता था। कल रात्रि 11:00 बजे पीतांबर बिजली के तार लगा रहा था अचानक बिजली के तारों के चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।
बता दें कि पीतांबर पुत्र कन्हैया उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मोहल्ला खिड़की टोला सहसवान जोकि काफी समय से मछली पालन तालाब पर रखवाली का काम करते थे बिजली के तारों की चपेट में आने से उनकी रात्रि लगभग 11:00 बजे तारों से चिपक कर मौत हो गई। जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह तालाब की ओर भाग खड़े हुए। लेकिन तब तक पीतांबर की मृत्यु हो चुकी थी।
आज सुबह 7:30 बजे के करीब घटना की जानकारी मृतक के परिवार ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम वहां पहुंचकर जानकारी हासिल कर कार्रवाई के लिए जुटी हुई है। पीतांबर के 3 पुत्र एवं एक पुत्री है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तालाब सब्बू पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला खिड़की डोला सहसवान का बताया जा रहा है।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद