कुवरगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी इस्माईल पुत्र हमीद ने गांव के ही कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जहां इस्माईल ने बताया है कि वह खेत पर काम कर रहा था तभी उसके बच्चों सूचना दी कि गांव में राशन बट रहा है । जहां इस्माइल राशन कार्ड लेकर राशन लेने कोटेदार के यहां पहुंचे तो कोटेदार राशन देने के साथ इस्माइल के हाथ से रिफाइंड की थैली लेकर और थैली काटकर उसमें से सौ ग्राम रिफाइंड निकाल रहा था ।जब इसका विरोध करने पर कोटेदार मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा इस्माइल किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे । जहां उन्होंने
कोटेदार महेंद्र के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है ।इस संबंध में कोटेदार का कहना है कि हमें रिफाइंड कम मिला है सभी को पूरा करना है इसलिए हम थैली काटकर रिफाइंड दे रहे थे ।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक राजेश का कहना कि अगर कोटेदार थैली काटकर रिफाइंड दे रहा है तो यह बिल्कुल ग़लत है हम जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही कराते हैं।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर