कुंवर गांव। थाना क्षेत्र के गांव बाबट में भैंस चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया।
फायरिंग कर भागे चोर –
घटना मंगलवार रात की है जहां गांव के राजवेंद्र सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह का मकान गांव के बाहरी साइड में बना हुआ है जहां उनकी दो भैंसें पशुशाला में बंधी हुई थी जहां रात करीब बारह बजे अज्ञात किसी तरह घर में दाखिल हो गए और दोनों भैंसें खोलकर ले जा रहे थे तभी एक भैंस किसी तरह चोरों के हाथों से छूटकर घर आ गई ।जिसपर परिवार वाले व राजवेंद्र जाग गए और शोर मचा दिया तभी मौके पर अनेकों ग्रामीण आ गए और चोरों का पीछा किया । चोर एक पिकप व ईको कार से आए थे । जहां उन्होंने पिकप को बाबट से सिलहरी को जाने वाले रास्ते पर खड़ा कर लिया था । और दूसरी भैंस को पिकप में चढ़ा रहे थे । तभी ग्रामीण पीछा करते हुए चोरों के पास पहुंच गए तभी चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे भैंस स्वामी बाल बाल बच गए। चोर आगे से देख लेने की धमकी देते हुए पिकप और ईको कार से भाग गए ।
राजवेंद्र को चोरों से भय बना हुआ है जिसकारण अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है ।
फिलहाल भैंस स्वामी ने एक चोर को पहचानने की बात कही है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मोंगर ,वाबट गांव में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है ग्रामीणों की चोरों से कई बार मुठभेड़ हुई है ।

ग्रामीणों का कहना है नीले कलर की ईको कार से हुसैनपुर के रास्ते से आकर गांव में दाखिल हुए थे अज्ञात चोर। गांव में चोरों को उतार कर ईको चालक ने सिलहरी की तरफ को खड़ी कर ली थी ईको कार ।
योजना बनाकर घटना को दिया गया था अंजाम ।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर