व्यूह रचना के तहत पहले पुलिस फिर पीएसी और भीतर रहेगी सीपीएमएफ।

बदायूं। 10 मार्च को होने बाली मतगणना की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। जहां ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं सुरक्षा खाका भी तैयार है। इसके तहत त्रिस्तरीय घेरे में मतगणना होगी और खुराफात करने वाले अराजक तत्वों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

मंगलवार को डीईओ दीपा रंजन समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने मंडी समिति स्थित ईवीएम स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने वहां तैनात सीपीएमएफ (सेंट्रल पैरामिलिट्रि फोर्स) के जवानों को निर्देश दिए कि लगातार ईवीएम पर नजर रखें। किसी को भी स्ट्रांगरूम के आसपास न पहुंचने दिया जाए।

रिपोर्टर – शिव प्रताप सिंह