सीता कम्पनी और लाल बहादुर शास्त्री दल रहा ऑलओवर चैंपियन।

बच्चों ने बसाया तंबुओं का शहर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

उझानी। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमूं में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बच्चों ने तम्बुओं का सुंदर शहर बसाया। रंगोली, गेट, झांकी सजाकर बिना बर्तन भोजन बनाया। गाइड में सीता कम्पनी और स्काउट में लाल बहादुर शास्त्री दल आॅल ओवर चैंपियन रहा।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित नेे कहा कि सर्वश्रेष्ठ ज्ञान से प्रखर व्यक्तित्व का निर्माण होता है। बच्चे पढ़ंे और बढ़ें। महान लक्ष्य को पाएं।


पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग अनुशासित जीवन की संजीवनी है। युवा अपनी शक्ति और सामथ्र्य को पहचानें और राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध हों।
जिला वरिष्ठ स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने तंबू निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें, शिविर के औजार, डूबते हुओं को बचाने आदि का प्रशिक्षण दिया।
शिक्षक परमवीर सिंह, अंजुम खांन और अजयपाल निर्णायक रहे। गाइड में सीता कम्पनी प्रथम, झलकारी बाई द्वितीय और मीराबाई तृतीय रही। जबकि स्काउट में लाल बहाुदर शास्त्री दल पहले, सरदार भगत सिंह दूसरे और महात्मां गांधी तीसरे स्थान पर रहा।


शिक्षक मुकेश कुमार, रामकिशोर पाल, प्रधान अनार सिंह यादव ने बच्चों को सम्मानित किया। कैंपफायर के दौरान बच्चों ने लोक नृत्य, भजन, देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किए।
प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर सुशील गुप्ता, नरेश चंद्र, राम प्रकाश, रेखा रानी, दुर्गा रानी, मु.जावेद सिद्दीकी, अजय पाल, सत्य प्रकाश, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा