बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का आज शुभारंभ हो गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ डॉली ने स्काउट गाइड ध्वज को फ़हराकर किया।

ध्वजारोहण के पश्चात स्काउट गीत एवं ईश वंदना की गई। उद्घाटन के बाद स्काउट गाइड को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए डॉ डॉली ने कहा कि स्काउट गाइड आपदा काल तथा कम संसाधन में जीवन जीने की कला सिखाने वाला संगठन है, जो लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कदम बढ़ा रहे विद्यार्थियों के अंदर साहस और पराक्रम उत्पन्न करता है।


प्रशिक्षक असरार अहमद एवं विकास कुमार ने सभी रोवर रेंजर को स्काउट गाइड के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा लक्ष्य और सिद्धांत से परिचित कराया। रोवर लीडर डॉ नीरज कुमार ने एवं रेंजर रीडर डॉ बरखा ने टोलियों का गठन कर टोली लीडर नियुक्त किए।


इस अवसर पर डॉ बबिता यादव, डॉ सतीश सिंह, डॉ प्रेमचंद, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ संजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, अभिषेक यादव, आशीष कुमार, एकता सक्सेना, पायल, वैशाली, दीक्षा सक्सेना, सतीश यादव, शैलेश, अजय शर्मा, राजकुमार,गीतांजलि सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्टर – भगवान दास