उझानी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पारवाला के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक कमलजीत यादव के पुत्र गोविंद यादव ने मैनपुरी में कक्षा छह के प्रवेश परीक्षा के लिये हुई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अठासी परसेंट अंक लाकर अपनी सीट सुनिश्चित कर ली है।प्रधानाध्यापक कमलजीत यादव ने बताया कि 28 फरवरी को जारी रिजल्ट के अनुसार उनके बेटे ने तीन सौ में से दो सौ चौसठ अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप 10 की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होने बताया वर्तमान में उनका बेटा गोविंद यादव कछला के चौधरी शिवनारायण मैमोरियल स्कूल में पढाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे गोविन्द का प्रवेश सैनिक स्कूल रेवाड़ी में होना है वहीं गोविंद के अठासी परसेंट अंक आने से घर में खुशी का माहौल है वहीं लोग उनको मुबारकबाद दे रहे हैं। गोविंद यादव के अठासी परसेंट अंक प्राप्त होने की खुशी में परिजन उनके पैतृक गांव जैमतपुर में मिठाईयां बांट रहे है।
रिपोर्टर – ज्योति कश्यप