बदायूं। शहर के एक लॉन में शुक्रवार को उर्स के मौके पर शहीदे बगदाद कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें शहीदे बगदाद आलिमे रब्बानी हजरत शैख उसैदुल हक मोहम्मद आसिम कादरी साहब के आठवें उर्स चार मार्च बरोज़ जुमा अलहम्द मैरिज लॉन,दरगाह रोड शरीफ में वा फैज़े रूहानी ताजदारे अहले सुन्नत, फखरे कादरियत महबूबे गौस आजम, हज़रते अकदस शाह शेख अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी व काज़ी ए जिला जानशीने ताजदारे अहले सुन्नत, वारिसे उलूमे सैफुल्लाहिलमसहूल हज़रत शेख़ अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी दामतवरकातुहुमुल कुदसिया ज़ेबे सज्जादा खानकाहे आलिया कादरिया की सरपरस्ती में मनाया गया।
हज़रत अल्लामा मौलाना फज़ले रसूल मोहम्मद अज़्ज़ाम मियां कादरी के नेतृत्व में शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की सबसे अहम खिदमात अस्तित्व में आईं। जिसमे मौलाना खालिद साहब की भी अहम भूमिका रही मुख्तलिफ दीनी विषयों में 10 प्रतियोगिताओं में लगभग 200 शहर के बच्चों ने भाग लिया और पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को जानशीने ताजदार अहल-ए-सुन्नत द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड से सम्मानित किया गया। इससे पहले भी शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से 20 लोगों का निकाह करा चुकी है।
उर्से शहीदे बगदाद के दौरान बिना दहेज के खुशनसीब लोगों का निकहा किया गया और हजरत साहिबे सज्जादा अतीफ मियां क़ादरी ने भी उन्हें सुन्नत के अनुसार शादी करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – भगवान दास