बदायूँ। सहसवान बताते चलें सहसवान मे डॉक्टर आस मोहम्मद निवासी मोहल्ला नवादा में रहते हैं जो कसेर वाले डॉक्टर के नाम से मशहूर हैं उन्हीं का बेटा शादाब एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए सन 2017 से यूक्रेन के शहर ओडेसा में है इसी तरह बदायूं के करीब 7 छात्र और भी फंसे हुए हैं सभी के माता पिता अपने बच्चों को लेकर बहुत परेशान हैं उधर जैसे ही शादाब के पिता डॉक्टर आस मोहम्मद को खबर मिली यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला कर दिया गया है।

उनका पूरा परिवार परेशान हो गया है और जभी से वो अपने बेटे से संपर्क बनाए हुए थे आज शादाब भी सकुशल अपने घर सहसवान सुबह 4:00 बजे जैसे ही आया घर में खुशियों का ठिकाना ना रहा शादाब की मां बहन भाई मामा मामी सभी लोग गले से चिपट कर खुशी के आंसू नहीं रोक सके लेकिन शादाब बहुत थका हुआ है आने के बाद वह आराम करने अपने रूम में चला गया मोहल्ले वालों और मिलने वालों का सुबह से ही घर पर तांता लगा हुआ है लोग एक झलक पाने को लेकर आ रहे हैं शादाब के पिता डॉ आस मोहम्मद ने सभी से कहा कि सभी लोगों की दुआओं से और सरकार की मेहनत से मेरा बच्चा मेरे पास आ गया है मैं बहुत खुश हूं और अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं और चाहता हूं इसी तराह सभी के बच्चे जो वहां फंसे हैं सकुशल अपने-अपने घर वापस आ जाएं तब मुझे और खुशी होगी उन्होंने कहा आप सभी लोग शाम को शादब से मिल सकते हैं क्योंकि वह अभी आराम कर रहा है बहुत थका हुआ है।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद