फैजगंज बेहटा। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग किसान अपने खेत पर पुरानी कुंईया से ईंटें निकाल रहा था उसी वक्त बुजुर्ग किसान की कुंइयां में दबने से मौत हो गई। मिट्टी व ईटें भरभराकर किसान के ऊपर गिर गईं। जिसकी वजह से किसान कुंइया में दब गया, जानकारी पर आनन फानन में जेसीबी को बुलाया गया और छह घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकला। जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये शव भेज दिया है मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी बिहारीलाल (70) सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे और अपने तीनों पुत्र केदारी, मुन्नालाल, सत्यपाल के साथ पुरानी कुइयां पर पहुंचे और ईंटें को निकालने का काम शुरू कर दिया। यहां खेत पर भी तीनों लड़कों ने कुआं की जर्जर हालत को देखते हुए एक बार फिर अपने पिता से मना किया लेकिन पिता नहीं माने और रस्से के सहारे कुइयां में उतर गये। उनकी इस जिद्द से दो लड़के नाराज होकर मौके से चले गये जबकि छोटा पुत्र सत्यपाल वहीं रहकर उनकी मदद करने लगा। दस मिनट के बाद ही जर्जर कुइयां में लगी ईटें व पीछे लगी मिट्टी की ढांग भी उनके ऊपर जा गिरी। जिससे वह लगभग 20 फीट गहरी दब गये। यह मंजर देखकर वहां मौजूद सत्यपाल के होश उड़ गये और और चीखने लगा। जिससे आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गये। बिहारी लाल को बचाने के लिए प्रयास करने लगे लेकिन उनके उपर मलबा इतना था की हाथों से हटाना मुश्किल था। तभी किसी ने थाना पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। जिसके बाद थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम वहां पहुंच गए और रेस्क्यू करने का प्रयास किया। यहां आनन-फानन में दो जेसीबी मशीन भी मंगाई गई और छह घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चला। मगर मिट्टी के नीचे दबे बिहारीलाल को नहीं बचाया जा सका। कुइयां से निकालने के बाद बिहारीलाल को एंबुलेंस से सीएचसी आसफपुर लाया गया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्टर – भगवान दास