2022 के चुनाव को लेकर मजदूरों ने कहां कि जो अच्छा काम करेगा चल विकास करेगा महिला सुरक्षा मिलेगी वोट उसी को देंगे और उत्तर प्रदेश में रहने वाले मजदूर मजदूरी करने के लिए बाहर जाते हैं जैसे कि अलग-अलग स्टेट में रही बात राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ में लगभग 150 भट्टा है और एक भट्टे की बात करें तो एक भट्टे पर 20 परिवार काम करते 20 परिवारों की वोटिंग संख्या 80 हो जाती है और 150 भट्टो की संख्या 12000 हो जाती है आखिर मजदूर अपने वोट डालने का अधिकार है भट्ठा मजदूरों ने कहा है कि जो हमारे खाते में पैसे डालेगा हम उसी को वोट डालेंगे।

रिपोटर – संद्प्रकाश