रा.प.द कार्यालय प्रतिनिधि अरुण यादव ने जानकारी देते हुए बताया सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में रा.प.द राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.पी यादव स्वयं पार्टी के प्रत्याशी होंगे।उन्हें विधानसभा चुनाव में विजय श्री दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया हैl

ज्ञात रहे रापद राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.पी यादव वर्ष 2007 में सहसवान विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके है। और उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में क्षेत्र के उच्च शिक्षा के लिए भटकने वाले छात्रों को राहत देने के उद्देश्य अपने निजी धन से डी.पी महाविद्यालय डिग्री कॉलेज की स्थापना कराई। जिस में प्रतिवर्ष भारी तादाद में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वही माह जनवरी के प्रथम सप्ताह में उघैती के बाजार में डी.पी महा विद्यालय में ही क्षेत्र के बच्चों को कृषि के क्षेत्र में अपना भविष्य तैयार करने के उद्देश्य से डीपी महाविद्यालय का विस्तार करते हुए कृषि विद्यालय खोले जाने की भी घोषणा की है। सहसवान क्षेत्र में कृषि विद्यालय खुल जाने से क्षेत्र के बच्चों को कृषि के क्षेत्र में ज्ञान हासिल कर रोजगार के आयाम खुल सकते हैं।तत्कालीन विधायक डी.पी यादव ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र में एक पॉलिटेक्निक विद्यालय एक आईटीआई विद्यालय की स्थापना कराई तथा क्षेत्र में सड़कों का चौतरफा जाल बिछाया| वही क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से सहसवान विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर बिसौली क्षेत्र में एक गन्ना मिल की भी स्थापना कराई। जिसमें क्षेत्र के किसान अपना गन्ना बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।वही बेरोजगारों को भारी तादाद में रोजगार भी उपलब्ध कराए गए हैंl।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता