जबकि तीन दिन पूर्व प्रभारी निरीक्षक सहसवान ने तीन डनलप को हिरासत में लेकर अवैध खनन करने की धारोओ मैं मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की थी।
सहसवान। क्षेत्र के ग्राम कोल्हार में नहीं मान रहे खनन करने वाले डनलप के सहारे प्रतिदिन एक प्रति डनलप लेते हैं₹400 उस हिसाब से 5 डनलप डाल दिए तो मानो ₹2000 प्रतिदिन के हिसाब से महा में होते हैं ₹60000 इसी तरह सहसवान क्षेत्र में खनन करने वालों ने नया तरीका अपनाया है जो लगभग प्रतिदिन 70 से 80 डनलप सहसवान नगर में जगह जगह पर उतरते हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है प्रतिदिन कुल मिलाकर 35 से ₹40000 रुपए का प्रतिदिन राजस्व हानी होती दिखाई दे रही है अगर कोई खेत वाला इन खनन माफियाओं से खनन करने को मना करता है तो वह उस पर हमलावर हो जाते हैं इसी तरह कुछ दिन पहले प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला को कोल्हार के कई ग्रामीणों ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि खनन वाले डनलप हमारे खेतों मैं हो रही सरसों,आलू, गेहूं आदि फसलों को तहस-नहस कर निकल जाते हैं विरोध करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने फोर्स को भेज कर प्रातः 3 डनलपो को हिरासत में लेकर कार्रवाई की थी लेकिन आज पुन्हा वह लोग अपनी हठधर्मिता के चलते खनन के लिए पहुंच गए जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यह वीडियो कोल्हार के ग्राम का बताया जा रहा है अब देखना है इन खनन माफियाओं पर प्रशासन क्या कारवाई करता है।