बदायूं सहसवान बताते चलें की उत्तर प्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव का बिगुल फुका है जब से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश और भी बढ़ता ही जा रहा है इसी को लेकर आज 113 विधानसभा सहसवान से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां के समर्थन में उनके समर्थकों ने गांव गांव डोर टू डोर जाकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं और आज तो कार्यकर्ताओं ने खेतों में काम कर रहे किसानों के पास जाकर उनसे भी समाजवादी पार्टी के लिए वोट करने की अपील की और कार्यकर्ताओं ने कहा आप किसान हो आप जानते हो क्या आपकी फसलों के दाम आपको नहीं मिल पा रहे हैं आप की फसल इन आवारा पशुओं से नहीं बच पा रही है लेकिन यह बीजेपी की सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है इसीलिए आप लोग इस बार शपथ लें की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दो और इस महंगाई और आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए उनके हाथों को मजबूत करें इसी के साथ ही लड्डन मियां की कार्यकर्ताओं ने ग्राम गढ़ी शिकारपुर भमोरी, पटपड़गंज ,दानपुर ,रकुनदी नगर ,सकतपुर ,सहित दर्जनों गांव में जागर डोर टू डोर वोट मांगे और समाजवादी सरकार की उपलब्धियां और विकास के बारे में जनता को समझाया इस मौके पर विक्रम सिंह, भोले, जसवंत यादव ,अनिल भानु, अमर सिंह ,मोहनलाल ,रोहतास, माया किशन, विनीत कुमार ,गौरव नेकराम, सत्यवीर, हप्पू ,डॉक्टर सतपाल, रामदास, पुष्पेंद्र, प्यारेलाल ,अनुज, प्रमोद आदि लोग साथ रहे और जय समाजवाद जय अखिलेश मिशन 2022 जिंदाबाद इस बार 300 पार के नारे लगाते रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट