बदायूं। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा RES ग्रामीण अभीयंत्रण विभाग का टेंडर का विरोध दर्ज़ करते हुये बताया की दिनांक 3 जनवरी 2022 को निकाला टेंडर 5 तारीख को हो गयी पूरी टेंडर प्रक्रिया बदायूं में आचार संहिता का डर अब माननीय को सताने लगा है त्वरित योजना के तहत लाखों के टेंडर निकाले गए मगर आचार संहिता के डर से 11 तारीख को होने वाले टेंडर टेंडर प्रकाशन की एक दिन बाद 5 तारीख को ही कर दिए गए सारे मानकों को ताक पर रखकर सारे टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी और जनपद के रजिस्टर्ड ठेकेदारों को इसकी हवा तक नही लगी वो 11 तारीख को होने वाले टेंडर की प्रक्रिया में एफडीआर ही बनबाते रह गये।

जबकि अपने चेहतों से आर्थिक सांठगांठ कर विभाग ने सारे नियमों को ताक पर रखकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली और जनपद के अधिकारियों। को इसकी हवा तक नहीं लगी ग्रामीण अभियंत्रण RES के द्वारा टेंडर कर दिए गए और सबसे बड़ी बात यह है की टेंडर का विज्ञापन 3 तारीख को निकलता है और 5 तारीख को टेंडर प्रक्रिया 12 बजे तक पूरी भी कर ली जाती है अब जनपद के माननीय जब आचार संहिता लगने वाली है तब अपनी विधायक निधि को खर्च करने की होड़ लगी हुई है और सारे नियमों को ताक पर रखकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

युवा मंच संगठन के बदायूं विधानसभा अध्यक्ष विराज पाठक ने कहा की बदायूं मै अबतक की कार्यकाल मै पहली जिलाधिकारी महोदया है जो इतनी सुस्त जिन्हें किसी भ्रस्टाचार पर कोई आपत्ति नहीं होती है अनेकों भ्रस्टाचारों एक यह RES ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की काली करतूत पर किसी भी तरह से शासन प्रशासन का डर नहीं है कुछ भी किया जाये बदायूं अंधा क़ानून चल रहा है अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से भ्रस्टाचार की सीमाएं समाप्त कर दी युवा मंच संगठन की मांग है इस विषय पर अलाधिकारीयों संज्ञान ले अन्यथा संगठन सड़को पर उतर कर प्रदर्शन मज़बूर होगा।

भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा मंच संगठन