शौचालय एवं पानी पीने के लिए भटकते दिखाई दिए बच्चे

खाने के लिए बच्चों को दी गई आलू पूडी एक वूंदी का लड्डू, एक हरी मिर्च अचार के नाम पर की गई खानापूर्ति सब्जी को प्लास्टिक की थैलियों में किया गया पैक एक खाने के पैकेट की कीमत प्रति नग लगभग 20 से 21 रही होगी

बदायूं। जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी बदायूं में 38वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह शैक्षिक सत्र 20-21 20-22 दिनांक 29 -30-31 दिसंबर 20-21 दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूं में रखा गया जिसका आयोजक बेसिक शिक्षा विभाग जनपद बदायूं द्वारा किया गया बताते चलें केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के लिए अनगिनत रुपया खर्च कर सरकार शिक्षा विभाग को पटरी पर लाने की काफी कोशिशें कर रही है जिसके लिए रुपया मुहैया कराया जाता है !लेकिन उस रुपयों को बच्चों तक नहीं पहुंचाया जाता यही हाल यहां स्टेडियम में देखने को मिला बच्चे सुबह 10:बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंच गए थे जिनके लिए ना तो शौचालय की व्यवस्था की गई न पानी पीने की व्यवस्था खाने के पैकेट भी 2: बजे के बाद बच्चों एवं अध्यापकों को उपलब्ध कराए गए आज स्थिति से स्पष्ट हो गया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी किस तरह शिक्षा विभाग को कलंकित करने में उतारू है!
वही योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए तरह-तरह की मुहिम चला रही है उसके बावजूद भी सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम कुछ शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा खुलेआम किया जा रहा है !