SP chief Akhilesh Yadav said by tweeting, will not attend public programs for three days

अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि अखिलेश की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव CORONA POSITIVE होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील.’गौरतलब है कि डिंपल यादव ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विटर पर दी. हालांकि कल पूरे दिन इस बात के कयास लग रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी खारिज करती रही. डिंपल यादव ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, मैंने COVID TEST कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल में मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन करके अखिलेश यादव की पत्नी और उनकी बेटी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. CM YOGI ने दोनों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

By Monika

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand