Bareilly: Bhoomipujan of Ghatushyam temple near Santmagal Puri Inter College was done with Bidhi Bidhan

श्री श्याम खाटू वाले का भव्य मंदिर निर्माण एवं भूमि पूजन पूरे विधि और विधान के द्वारा किया गया। भूमि पूजन में दूर दूर के श्याम प्रेमी मौजूद रहे और रमन अग्रवाल लखीमपुर खीरी तथा पूजन पंडित शिव चरण शर्मा के द्वारा किया गया। भूमि पूजन पर मढ़ी सत्याना पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। और लखीमपुर खीरी से आए पंडित शिव चरण शर्मा के द्वारा आरती कार्य के मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही शाम को भव्य श्याम संकीर्तन होगा।

मीरगंज से नंदकिशोर की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini