Bareilly: A meeting of Maurya Samaj was held under the chairmanship of former minister at Samajwadi Party office.

समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी की अध्यक्षता में मौर्य समाज की सभा हुई जिस के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य रहे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन को 5 वर्ष पूरे होने जा रहे है। इस सरकार ने किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं किया है। समाजवादी पार्टी के द्वारा किए हुए कार्यों का ही यह लोग रीवन काटने का काम कर रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है कि विकास केवल समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में हुआ है। उत्तर प्रदेश में मौर्य समाज को लुभाने के लिए भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाया और मौर्य समाज का बड़ी तादाद में वोट हासिल कर लिया। लेकिन सरकार बनते ही बाबा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया। मौर्य समाज के केशव प्रसाद मौर्य को कुर्सी ना देकर उन्हें मंच पर स्टूल पर बैठाया गया। इस भाजपा सरकार ने मौर्य समाज का अपमान किया है।अब मौर्य समाज अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। बहेड़ी भाजपा विधायक ने मौर्य समाज के ग्राम दमखोदा के पूर्व प्रधान पर चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने का काम किया। और मौर्य समाज के ही कैलाश मौर्य को चुनाव में बेईमानी कर के वोटों से हराने का काम किया। मौर्य समाज का भाजपा सरकार में हमेशा अपमान ही हुआ है। आप सभी लोग 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में सहयोग करें। आप सभी लोगों को समाजवादी पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा और उत्तर प्रदेश का विकास होगा।
जिला अध्यक्ष श्री अगम मौर्य ने कहा कि मौर्य समाज भाजपा को वोट देकर पछता रहा है। महान दल ने भी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। श्री अगम मौर्य ने अपने मौर्य समाज के भाईयों व बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि इस बार 2022 के चुनाव में आप सभी लोग समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को अपना एक एक वोट देकर भारी मतों से विजयी बना कर बहेड़ी विधानसभा का विधायक बनाने का काम करें।तभी आप लोग मजबूत होंगे और आप हम सब का समाजवादी पार्टी में पूरा मान सम्मान होगा। उत्तर प्रदेश का पूरा मौर्य समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवा कर भाजपा का सूपड़ा साफ करेगा।
मौर्य समाज के अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचारों में कहा की बहेड़ी विधानसभा में श्री अताउर्रहमान जी ने अपने कार्यकाल में बहुत विकास के कार्य करवाए। लेकिन हम मौर्य समाज के लोग भाजपा के बहकावे में आ गए थे। अब 2022 के चुनाव में हम सब मिलकर बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाने का काम करेंगे।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम खां,पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव रामेंद्र कश्यप, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, जिला सचिव आरिफ एडवोकेट, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, जिला सचिव जयप्रकाश भास्कर, बहेड़ी ब्लाक अध्यक्ष चंद्र सेन मौर्य, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, महासचिव हाशिम अली, जिला सचिव राजू मौर्य, जिला सचिव धर्म वीर मौर्य, जिला सचिव छात्र सभा सुशील मौर्य,युवजन जिला सचिव पुष्पेंद्र चौधरी, जोन प्रभारी अखलाक नेताजी, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आसिफ नेता जी, युवजन नगर अध्यक्ष इमरान रजा,बीडीसी सोनू मौर्य,धाराजीत पूर्व प्रधान सोमपाल मौर्य, कैलाश मौर्य, गौरव मौर्य,डी.एल. मौर्य, गंगा राम मौर्य, रामपाल मौर्य, चंद्र सेन मौर्य,अंगन लाल मौर्य, लीलाधर मौर्य,बेंचे लाल मौर्य, मुरारी लाल मौर्य, रेवती प्रसाद मौर्य, नत्थू लाल मौर्य,गुलाब राय मौर्य, भूपराम मौर्य, भगवान दास मौर्य,मंगली प्रसाद मौर्य,गनपत मौर्य,झुंडे लाल मौर्य,जागन लाल मौर्य, राजीव मौर्य, अजयपाल मौर्य, भूपराम मौर्य, मदनलाल मौर्य, मोहनलाल मौर्य,हेतराम मौर्य,नोनीराम मौर्य, मेवाराम मौर्य, पूरनलाल मौर्य, राकेश मौर्य, सीताराम मौर्य,चरन सिंह मौर्य,चमन सिंह मौर्य, पप्पू मौर्य, अरविंद मौर्य, हरप्रसाद मौर्य, तेजपाल मौर्य,खूबकरन मौर्य,भरतपाल मौर्य, जितेंद्र कुमार मौर्य,मंगली मौर्य,डा. राजीव मौर्य, अनोखेलाल मौर्य, नरेश मौर्य,सौरभ मौर्य, मुरारी मौर्य,गरीश मौर्य, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, लईक उस्मानी, तसलीम अंसारी ठेकेदार, शकील कुरैशी, शकील फास्ट, रिजवान रजा शानू, असलम भैय्ये, नईम वैहलीम, खलीक अहमद सिद्दीकी,सोनू पंडित जी, ठाकुर कमल सिंह, कम्मू मलिक,मुनब्बर भाई, विधानसभा सचिव तीर्थ श्रीवास्तव,नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Monika