Shahjahanpur: Chief Minister’s inspection regarding PM’s public meeting

जनपद शाहजहांपुर रोज रेलवे ग्राउंड में आगामी 18 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी जी की एक्सप्रेसवे व हवाई पट्टी के शिलान्यास एवं जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभास्थल का निरीक्षण किया साथ बरेली मण्डल व अन्य जनपदों से आये अधिकारियों और पदाधिकारीयो साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि 18 दिसबर को शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री जी पशिक्षमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने आ रहे है।600 किमी लंबा और 36 हजार करोड़ से बनने वाला यह एक्सप्रेस वे मेरठ से चलकर प्रयागराज तक कई जनपदों को जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश की अतव्यवस्था को उचाई पर पहुचाने का काम करेगा।साथ ही इसके बनने से प्रति व्यकित की आय बढ़ाने,रोड के किनारे पेट्रोल पंप ढाबे और नए नए रोजगार बढ़ाने का काम करेगा।वही इस एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी भी बनेगी जिसमे जगह -2 इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाएगी और जनता से जुड़ी अन्य योजनाए भी संचालित कराई जाएगी।

रिपोर्टर राहुल अवस्थी

By Monika

Osvežuje, ne otravuje: Jak vyměnit osvěžovač vzduchu v obchodě, aby Ohen z bobulí ve vašem těle: Životní zvony sváru: šest pocitů, které křičí, že
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini