Bareilly: Wasim Rizvi, who spoke controversial words for Quran Sharif, again came into the limelight
मशहूर शायर वसीम रिजवी एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं पहले भी कुरान शरीफ के लिए विवादित बोल बोल चुके हैं जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में फटकार लगाई थी और 50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी डाला था लेकिन एक बार फिर वसीम रिज़वी विवादों में आ गए हैं आपको बता दे कि वसीम रिजीवी ने मंदिर में जाकर सनातन धर्म अपना लिया है जिसके बाद पूरे देश भर के मुसलमानों में रोष देखने को मिल रहा है इसी के चलते बरेली दरगाह आलाहज़रत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन ने वसीम रिज़वी को भारत का मनहूस चेहरा बताया उन्होंने कहा की मरदूत जब मुस्लिम समाज का नहीं हुआ तो हिन्दू धर्म का क्या होगा बस मेरी यही अपील है कि इस जैसे इंसान को हमेशा के लिये बायकॉट कर दे और इस हरकत के लिये मुस्लिम समाज वसीम रिज़वी को कभी माफ नहीं करेगा।
बरेली से गुलरेज खान की रिपोर्ट