बदायूं। आबिद रज़ा चले – गांव की चौपाल” कार्यक्रम के अंतगर्त आज चौथे दिन भी पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने ग्राम मई रजऊ,पचतोर , सल्लन नगर , उसैता ,करतोली गौटिया, विजयनग्ला, विनावर , मुड़िया आदि गाँवो में चौपाल लगा कर गाँववासियो से राजनैतिक चर्चा की।

गांववासियों ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में आबिद रज़ा को विधायक बनाने का निर्णय भी लिया।

ग्रामवासियो ने कहा इस बार हम आबिद रजा को वोट देकर विधायक बनाएंगे क्योंकि आबिद रजा के बारे में यह पूरे जिलेे में मशहूर है कि आबिद रजा एहसान का बदला एहसान से चुकातेे हैं अपनेे वोटर और अपने चुनावी साथी के लिए आबिद रजा हर लड़ाई लड़ने को तैयार रहते हैं।

आबिद रजा ने कभी हिंदू गांव में पार्टी बंदी नहीं कराई । आबिद रज़ा की इन्ही विशेषताओं के कारण हमने आबिद रज़ा को विधायक बनाने का निर्णय लिया है।

रिपोटर – निर्दोष शर्मा