Bareilly Mirganj; A quarrel broke out in the procession, the procession returned without a bride

बरेली मीरगंज क्षेत्र के गांव बलूपुरा में शादी में हुआ झगड़ा लड़की ने कहा नहीं करूंगी शराबियों के परिवार में शादी बगैर दुल्हन के लौटी बारात दोनों पक्षों में दिन भर चलती रही समझौते की बात रात्रि दौरान हुए झगड़े में युवती पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए दरअसल विवाद लड़के के भाई ने शुरू किया जिसके चलते लड़की ने शादी से इंकार कर दिया बता दे युवती बलपुरा की रहने वाली है युवती का नाम चंचल है पुत्री गेंदालाल निवासी बलपुरा ने बताया कि मेरी लड़की की शादी जिला रामपुर तहसील मिलक क्षेत्र के गांव कल्यानपुर से बारात आई बारातियों ने नाश्ते के पीछे लड़ाई की लड़के वाले ने कहा खाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं। दूल्हे के दोस्त एवं भाई ने शराब के नशे में लड़ाई की मीरगंज के एक निजी बैंकट हाल में बारात आई थीं जोकि बिना दुल्हन के लौट गई।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini