बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने ग्राम जमालपुर ,दुंगो, लाड़पुर, लहरा, सुरसेना, चिंजरी,रामडांडी, मीरापुर आदि गाँवो में चौपाल लगा कर गाँववासियो से वार्ता की। गांववासियों ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया । ग्रामवासियो ने आबिद रजा के बारे में कहा कि आबिद रजा संघर्ष करने वाले नेता हैं तथा आबिद रजा विधायक रहते हुए जब किसी की सिफारिश का फोन करते थे ।

तब उनकी सिफारिशों में बहुत दम होता था वह अपने लोगों के लिए किसी भी हद तक अधिकारियों से लड़ जाते थे और आबिद रजा की खास बात यह भी है।

कि उन्होंने किसी भी हिंदू बाहुल्य गांव या हिंदू किसी भी बिरादरी में पार्टी बन्दी या गुटबाजी नहीं कराई। किसी हिंदू भाई का कोई नुकसान नहीं किया।

आबिद रजा एक बहादुर नेता है । अपने लोगों का किसी भी स्तर पर साथ देना गरीब की पैरवी करना ,नौजवानों का साथ देना व अन्याय के खिलाफ लड़ना आबिद रजा की पूरे जिले में पहचान बन चुकी है।

आबिद रज़ा सच का साथ देने में भी पूरे जनपद में मशहूर है इसलिए 2022 में आबिद रज़ा को ही विधायक बनाना है।

रिपोटर – निर्दोष शर्मा