Sambhal: Police took out the procession amidst tight security on the complaint of the villagers protesting the procession that came to the Dalit’s house while roaming in the village.

जनपद संभल के गांव मुरैना में दलित के घर आई बारात को गांव में घूमने का ग्रामीणों द्वारा विरोध करने की शिकायत पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में निकलवाई बारात पति पत्नी ने प्रशासन का किया शुक्रिया जानकारी के मुताबिक थाना धनारी क्षेत्र के गांव मुरैना निवासी रविंद्र पुत्र बन्नू ने 27 नवंबर 2021 को संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिस्र को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थी की बेटी प्रीति की बारात 1 दिसंबर 2021 शाम को आ रही है परंतु सरवन ओ द्वारा गांव में बारात ना घूमने की धमकी दी जा रही है जनपद संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज शाम पुलिस की कड़ी सुरक्षा मैं निकलवाई गई दलित परिवार की बारात पति पत्नी ने पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ अवनीत चौहान की रिपोर्ट

By Monika