Bareilly Subhashnagar: Police showed humanity, gave shoulder to the deceased, cremated
बरेली के थाना सुभाषनगर पुलिस का रविवार को मानवीय चेहरा देखने को मिला, सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाले युवक नरेश के अंतिम संस्कार में करवाने में पुलिस ने अपनी सहभागिता दिखाई, नरेश के घर में सिर्फ मृतक की मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। जिसके बाद सुभाषनगर पुृलिस पहुंची और शव को कंधा देकर शमशान घाट पहुंचाया और अपने खर्च पर अंतिम संस्कार कराया। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय नरेश शनिवार को मौत हो गई थी, मृतक की माँ के मुताबिक 18 नवंबर को पड़ोस के ही एक दुकानदार से विबाद हो गया था , जिसके बाद दुकानदार ने उसकी पिटाई कर दी, इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई, पुलिस ने मृतक की माँ की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वह शव लेकर घर गईं लेकिन उनके पास अंतिम संस्कार के लिए न तो रुपये थे और न ही शव को कंधा देने के लिए घर में काेई पुरुष। मुहल्ले के लोगों ने भी मदद नहीं की। मामले की जानकारी किसी ने सुभाषनगर पुलिस को दी तो पुलिस उनके घर आई और मदद करते हुए शव को कंधा देकर शमशान भूमि लेकर गई और अपने खर्च पर अंतिम संस्कार कराया।
बरेली से गुलरेज खान की रिपोर्ट