Bareilly: Voter awareness rally organized by National Service Scheme, Bareilly College, Bareilly

राष्ट्रीय सेवा योजना बरेली कॉलेज बरेली द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्याम पाल मौर्या चीफ प्रॉक्टर बरेली कॉलेज बरेली रहे। जिसमे सभी छात्र और छात्राओं से अपील किया कि सभी लोग अपना वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनवा लें और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। उन्होंने बताया की मतदान का महत्व लोकतंत्र में अत्यंत आवश्यक है साथ ही सभी स्वयं सेवकों, छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हम सभी की भूमिका लोकतंत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम सभी मतदान के महापर्व में अपना उत्कृष्ट योगदान दें एवं कुशल नेतृत्व का चयन करें। यदि सभी लोग अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह समझकर मतदान करें, तो निश्चित तौर पर राष्ट्र को एक अच्छा प्रतिनिधित्व मिलता है । नागरिकों को सर्वोच्च माना जाता है एवं जनता से महत्वपूर्ण भारत में कोई ताकत नही है। मतदान के अहमियत के विषय में सबको पता होना ज़रूरी है। गाँव हो या शहर सभी लोगों को मतदान अवश्य देना चाहिए। आगे यह भी बताया कि मतदान नागरिको का हक़ है, जिसके बल पर वह सरकार का निर्माण कर सकती है। नागरिको को अगर कोई भी प्रतिनिधि ठीक ना लगे तो वो उसके खिलाफ आवाज़ भी उठा सकते है। लोकतंत्र की सफलता तभी होगी जब सभी लोग मतदान करेंगे। देश की प्रगति के लिए सभी नागरिकों को अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह रैली कॉलेज परिसर से होते हुए श्यामगंज तक स्वयंसेवकों द्वारा गगनचुंबी नारे – ‘छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान’, ‘जागरूक देश की एक ही पहचान शत प्रतिशत हो मतदान’, ‘आपका मतदान लोकतंत्र की जान’ आदि का सहारा लेते हुए मतदान की अपील की गयी। मौके पर थानाध्यक्ष बारादरी, बरेली कॉलेज के डॉ स्वदेश सिंह, डॉ मनु प्रताप, डॉ सूर्य प्रकाश ,डॉ महेश जोशी, डॉ महमूद हसन आदि उपस्थित रहे तथा इसका संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशार्थ गौतम एवं डॉ बृजवास कुशवाहा ने किया।

By Monika