The echo of the struggle of the donors will be heard in the Parliament today, said Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव और UP की प्रभारी Priyanka Gandhi Vadra ने सोमवार को कहा कि सड़कों पर अन्नदाताओं के संघर्ष की जीत की गूंज आज संसद के शीतकालीन सत्र में सुनाई देगी। जब तीन कृषि कानून वापस लिये जायेंगे। प्रियंका ने Tweet किया “ आज हमारे अन्नदाताओं द्वारा किए संघर्ष की जीत की गूंज संसद में होगी। दरअसल आज एक बार फिर किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों की, Lakhimpur के किसानों की शहादत को याद करने का दिन है। आज जब संसद में बिल वापस होंगे, पूरा देश एक साथ ‘जय किसान’ बोलेगा और अन्नदाताओं को नमन करेगा।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini