Sambhal: The victim woman appealed to the SP for justice.

जनपद संभल थाना बनियाठेर क्षेत्र के अल्लीपुर बुजुर्ग उर्फ बड़ागांव की महिला मीनाक्षी पुत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि हम अपने निजी प्लॉट की नींव भरने के लिए गए थे तभी रिश्ते के चाचा ताऊ और उनकी महिलाये झगड़ा करने लगे महिला ने आकर उसका विरोध किया तो हमने बोला हम अपने प्लॉट की नीव भर रहे हैं अगर आपका है तो आप इसके कागज ले आए और कागज में आपका है तो ले ले तभी उन लोगों ने गाली गलौज देते हुए मारपीट शुरू कर दी पीड़ित को ईट पत्थरों से मारा और महिला गर्भवती है पिटाई करते समय की वीडियो वहां पर खड़े किसी व्यक्ति ने बना ली। जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि आंख में चोट आई है और गर्भवती होने के कारण मुझे काफी परेशानी हो रही है और महिला की माता के हाथ में चोट आई है पीड़ित महिला का कहना है कि हमारे लिए न्याय नहीं मिला है इसलिए हमनें एसपी संभल से न्याय की गुहार लगाई है ताकि हमारे लिए न्याय मिल सके ।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ शाहिद सैफी की रिपोर्ट

By Monika

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand