Two cousins ​​riding bikes were trampled by the truck, the driver fled leaving the truck to death.

स्कूल से पेपर देकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे दो चचेरे-तहेरे भाईयों को बरेली-नैनीताल फोरलेन पर बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया, जिसमे दोनों की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया।

बरेली;कोतवाली देवरनिया के गांव भदरक निवासी माखन लाल का 20 वर्षीय पुत्र विपिन व महेन्द्र पाल का 22 वर्षीय पुत्र राजू उर्फ ब्रजन्नदन दोनों चचेरे ,तहेरे भाई है। दोनों गुरुवार सुबह अपने घर से बाइक से इज्जत नगर स्थित सिद्धी विनायक कालेज में बाइक से पेपर देने गये थे। जहां से दोनो भाई पेपर देकर अपने घर वापस लौट रहे थे,कि नैनीताल- फोरलेन पर सेमीखेडा स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प के पास पीछे से तेज गति से आये बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दोनों भाईयों को कुचल दिया।ट्रक बाइक को अपनी चपेट मे लेकर काफी दूरी तक घसीटता गया वहां से गुजर रहे राहगीरों ने आरोपी ट्रक चालक को रोका, मगर कुछ दूरी जाकर ट्रक चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया।
लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी देवरनियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को एम्बुलेंस से बरेली जिला अस्पताल भेजा है। वहीं आरोपी ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
सूचना मिलते ही दोनों चचेरे-तहेरे भाईयों के घर मे कोहराम मच गया।और दोनों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये।
बताया जाता है कि विपिन इज्जत नगर में स्थित सिद्धी विनायक कालेज मे पढता है।और जी टी आई कर रहे थे। जबकि राजू रुद्रपुर एक फैक्ट्री मे नौकरी करता है।

बरेली से आकाश गंगवार की खाश रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini