बदायूं। जिला अस्पताल में डेंगू बुखार के मरीज आने से सीएमएस तीमारदारों से भड़के तीमारदार सालिम ने  सीएमएस से कहा कि हमारे मरीज की डेंगू बुखार की जांच  होनी हैं इसी बात पर भड़क गए और गाली गलौच देने लगे।और कहा कि राजनीति करते हो अस्पताल तुमारे हिसाब से चलेगा।जिला अस्पताल में जांच की कोई सुविधा नहीं हैं हमनें अपने पिता की बाहर से जांचे कराई हैं और मरीजों का इलाज तो नहीं हो रहा हैं बल्कि जब हम सीएमएस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो वह भड़क उठे और काफी अपशब्द बोले जबकि जहां एक तरफ मोदी और योगी  सरकार  स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए करोडों रुपये खर्च कर रही हैं।ऐसे जिला अस्पताल के अधिकारी सरकारी स्वस्थ सेवाओं को पलीता लगा रहे।जबकि सरकार बराबर स्वस्थ सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल खोलकर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बराबर प्रयास कर रही है  वही एक ऐसा ही मामला जिला अस्पताल का सामने आया है जहां एक मरीज मोहम्मद मियां पुत्र सुक्की निवासी ऊपर पारा बदायूं 2 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन इन्हें कोई देखने वाला नहीं है।मैं अपने पिताजी की जांच की शिकायत लेकर  सीएमएस के पास गया तो वह  उल्टे ही मुझ पर भड़क गए और मुझे तमाम गालियां दी जिसकी शिकायत सालिम ने जिलाधिकारी से सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।