कुंवर गांव ।जनपद बदायूं के कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश गांव में तीन दिन से अघोषित बिजली कटोती से जनता में आक्रोश है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वेवजह विजली कटौती से जनता उमस भरी गर्मी में जीने को बेहाल है। लगभग 18 घन्टे की बिजली आपूर्ती का आदेश होने के बावजूद भी बिजली कर्मियों के नकारापन से ग्रामीण क्षेत्र को 3 दिन से विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से नही मिल पा रही है। घरों में लगे बिजली उपकरण पंखा ,कूलर ,फ्रिज , वाशिंग मशीन, आदि शोपीस बनकर रह गए हैं लोगों के घरों में लगे समरसेबल भी नहीं चल रहे हैं जहां लोगों को हैंडपंपों से पानी भरकर गुजारा करना पड़ रहा है । जिससे यह महसूस होता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपने ही आदेश की धज्जिया उड़ाने में लगे हुये है तथा शासन के आदेश का कोई डर-खौफ नहीं है। यहां आपको बताते चले कि क्षेत्र के गाँव में तीन दिनों से बिजली न मिलने की समस्या बनी हुई है। बिजली न मिलने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव की लाइनें जर्जर हो चुकी है ।जो जरा सी हवा चलने पर टूटकर गिर जाती है और घंटों तक सप्लाई बंद रहती है उसको जोड़ने के लिए कोई जहमत तक नहीं उठाता है ।जिसमें कई गांव जैसे प्रहलादपुर, नौरंगाबाद ,गंज ,बनगढ़ , यूसूफ नगर ,असिर्स बरखिन और मेन कस्बे में आए दिन कटौती के बाद भी ट्रिपिंग से बिजली चलती है ।