बदायूं । आज दिनाँक 04 अक्टूबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रजक्षेत्र मंत्री यश मसीह ने उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ पहुँच कर बदायूँ के मीरा सराय में ईसाइयों वाले कब्रिस्तान की बाउंड्री के निर्माण हेतु अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष अशफाक सैफी व आयोग के सदस्य से मिलकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा। यश मसीह ने अवगत कराते हुए बताया कि उपरोक्त कब्रिस्तान के चारों ओर चाहरदीवारी न होने के कारण वहाँ जानवरों व असमाजिक तत्वों का आतंक रहता है और आस पास के लोग कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। जिससे समाज के लोग अत्यधिक दुखी व आक्रोशित हैं। अल्पसंख्यक आयोग के माननीय पूर्व सदस्य श्रीमान मनोज मसीह अपने समाज के प्रति अत्यधिक समर्पित हैं वे हर सुख दुख , मुसीबत में हर पल अपने समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं इसीलिए ईसाई समुदाय के लोगों को मनोज मसीह व उनके परिवार से अत्यधिक उम्मीदें हैं, वे उन्हें अपना अभिभावक मानते हैं। इसीलिए समाज के सम्भ्रांत लोगों ने इस समस्या से उन्हें अवगत कराया जिसके बाद मनोज मसीह जी ने समाज की समस्या के समाधान हेतु अपने सुपुत्र यश मसीह को तुरन्त लखनऊ भेज कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण दिया। अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष अशफ़ाक़ सैफई व माननीय सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने अतिशीघ्र ही बाउंड्री कराने का आश्वासन दिया है।