सहसवान। आयुष के प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है के बदायूं के होनहार बेटे डॉक्टर शकील अहमद को औरंगाबाद महाराष्ट्र मैं आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन की ओर से उनकी चिकित्सीय सेवाओं के लिए विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय आयुष रतन अवार्ड 2021 ई० से नवाज़ा गया है आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन एक आयुष चिकित्सा पद्धति में आने वाली सभी पद्धतियों की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो चिकित्सा के विभिन्न विभागों में काम करती है यूनानी पद्धति की अगुवाई और अध्यक्षता डॉक्टर उबैदुल्ला बेग करते हैं जो एक प्रसिद्ध और कुशल हिजामा एक्सपर्ट और यूनानी चिकित्सा पर मजबूत पकड़ रखने वाले डॉक्टर हैं इस वर्ष विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में काम करने के लिए जिन लोगों को आवार्ड से सम्मानित किया गया है उसमें हमारे शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ शकील अहमद एवं अन्य प्रदेशों के डॉक्टर सम्मिलित हैं उत्तर भारत में और मुख्यता पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जिस महान चिकित्सक व्यक्तित्व को इस संस्था ने अवार्ड के लिए चुना है वह डॉक्टर शकील अहमद चिरपरिचित चिकित्सक हैं चिकित्सा शिक्षा की बात हो या समाज सेवा हो पद्धति का प्रचार व प्रसार का क्षेत्र को डा०शकील अहमद हमेशा हर जगह लीडर बनकर काम करते रहे हैं अपने जीवन के पिछले लगभग 25 साल से उन्होंने आयुष चिकित्सा की भरपूर सेवा में व्यतीत किए हैं इस संबंध में इंडियन मेडिसिन बोर्ड उत्तर प्रदेश की सदस्यता हो या चिकित्सा संस्थाओं और संस्थानों एवं विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवी संस्थाओं की सरबराही हो वह हमेशा सच्चे दिल और नेक नियत से आयुष चिकित्सा के उत्थान के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और कार्य भी करते रहे हैं उन्ही मुख्य कार्यों के कारण समय-समय पर उन्हे अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है वर्तमान में आयुष रतन अवार्ड 2021 अपने स्थान पर बहुमूल्य और मुख्य भूमिका रखता है क्योंकि इसके लिए जो बॉडी चुनाव करती है वह स्वयं प्रसिद्ध चिकित्सीय व्यक्तित्व पर आधारित है इस एसोसिएशन के फाउंडर डॉक्टर सतीश कराले वाइस चेयरमैन डॉ नितिन राजे पाटिल सेक्रेटरी डॉ मनोज कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉक्टर अभिजीत कवाथकर चीफ पार्टनर कृष्ण मुरारी शर्मा और प्लानिंग हेड राहुल डे है संस्था के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षों में डॉक्टर उबैदुल्ला बेग यूनानी ,डॉक्टर बाबूराम कनाडे होम्योपैथिक,डॉक्टर विहार बदोल आयुर्वेद ,श्री समीर भूषण योगा, और राकेश शर्मा एक्यूपंक्चर हैं।
डॉक्टर शकील अहमद के इस अवार्ड के प्राप्त करने पर सभी चिकित्सीय विभागों सभी सामाजिक संगठनों चिकित्सीय संगठनों एवं राजनीतिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभिन्न संगठनों के जिम्मेदारों ने इस अवसर पर उन्हें बधाइयां देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।