सहसवान । आज दिनांक 23-9- 2021 दिन बृहस्पतिवार को सुबह ग्राम भवानीपुर खल्ली में मुदस्सिर, पुत्र मसर्रत, उम्र 30 वर्ष ने तकिया के जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह पड़ोस के गांव प्यारी जमालपुर के लोग जंगल में गए तब उन्होंने देखा कि एक संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है उन्होंने गांव में सूचना दी तभी गांव के लोग इकखट्टा होकर जंगल की तरफ दौड़ पड़े और वहां जाकर देखा की यह लड़का भवानीपुर खल्ली का है तभी उनमें से लोगों ने पहचाना कि यह लड़का मुदस्सिर है खबर सुनते ही लड़के के घर वाले भी रोते बिलखते वहां पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नीचे उतरवाया और सील करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया पूछने पर गांव वालों ने बताया लड़का सरल स्वभाव का था और किसी से कोई बात भी नहीं थी समझ नहीं आया ऐसा कैसे हो गया फिलहाल अभी घर वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है गांव में इस आत्महत्या को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है वही पुलिस पूरी तरह जांच पड़ताल में जुट गई है