बदायूँ । सरदार वल्लभ भाई पटेल डिग्री कॉलेज में बैठक हुई, जिसमे 26 तारीख को होने बाली बैठक की रणनीति तैयार की गई,बैठक के बाद अध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल से मिला गया,और मीटिंग में आने के लिए सूचित किया गया,और अध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल ने 26 को बैठक में उपस्थित रहने को कहा,और समाज के साथ खड़े रहने को कहा,और दुकानों के मामले में मुझे कोई जानकारी नही, मेरी इच्छा है विद्यालय चालू हो,और मैं हमेशा समाज के साथ खड़ा हूँ,और बाकी कमेटी की उपस्थिति के बारे में मैं कुछ नही कह सकता। समाज के लोगो मांग की कि अध्यक्ष जी विगत में पारित प्रस्ताव को निरस्त करते हुए कमेटी भंग करें,अगर ऐसा नही होता है तो समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा बैठक मे अभिषेक पटेल,शिवेंद्र पटेल,गगन पटेल, राहुल कुर्मी,आकाश,नितिन,अतुल, अर्जुन, चक्रेश पटेल, राजीव पटेल,अर्जुन, कैलाश,शिवा ,सोनू,आशु राठौर, सिद्धार्थ आदि लोग उपस्थित रहे।