बदायूं। आंल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायूं के नेतृत्ब मे अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ , प्रेस मीडिया कल्याण पत्रकार संगठनो ने मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर पांच सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया , तथा महामहिम राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट ने धरना स्थल पहुच कर ज्ञापन लिया ,
धरने के दौरान आईरा के प्रदेश महासचिव जनाब अवरार अहमद ने कहा कि पत्रकारो की कई बर्षों की मांग पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून सरकार लागू करे , तथा पत्रकारो की सुरक्षा और सम्मान के लिए विशेष प्रबंध किये जाये ।
अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि मान्यता प्राप्त एवम गैर मान्यता पत्रकारो को सरकार द्वारा मानदेय दिया जाये एवं स्वास्थ एवम परिवहन सेवा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाये , हमारी मागे सरकार को माननी चाहिए
प्रेस मीडिया कल्याण पत्रकार जिलाध्यक्ष अकित चौहान ने कहा कि शासन प्रशासन पत्रकारो का उत्पीडन वंद करे , उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस और प्रशासन चौथे स्तम्भ का सम्मान करे ,
आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है पत्रकारो ने लोकतंत्र परंपराओ और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा अपने कर्तब्यो का पालन किया ह्रै लेकिन मीडिया संस्थाओ तथा पत्रकारो के खिलाफ फर्जी शिकायते कर उत्पीङन किया जा रहा है तथा चौथे स्तम्भ को चिंता का बिषय हैं
आईरा के संरक्षक बरिष्ट पत्रकार राजीब पाल ने कहा कि सरकार विना जांच के पत्रकारो तथा मीडिया संस्थानो पर कार्यवाही न करे तथा पत्रकारो द्वारा सामाजिक एवम देश हित में प्रकाशित खबरो पर प्रशासन तुरन्त कार्यवाही करे ,
रिकू शर्मा , अखिलेश सोलकी धर्मवीर सिंह असद अहमद हरीशंकर मिश्रा विजेन्द्र भारद्वाज ने भी पत्रकारो को सम्वोधित किया , तथा मागे न मानने तथा पत्रकार उत्पीडन के खिलाफ आगे आदोंलन की रुपरेखा बनायी संचालन ठा वेदपालसिहं ने किया
धरने के दाैरन दीपक बाण्र्णेय कुलदीप प्रजापति, विजेन्द्र ,हरिशकर श्रीवास्तव प्रताप सिंह, मोनूं शर्मा, विनोद कुमार ,राहूल शर्मा, के पी यादब ,उपेन्द्र शर्मा ,शिवओम हरि मिश्रा ज्ञानेन्द्र कुमार गौरव शकील बख्शी निवेन्द्र कुमार विश्वदीप पाठक राजेश मौर्या विजय गौतम मुनेन्द्र शर्मा अहमद हसन नरेन्द्र मगन् पत्रकार मैंजूद रहे