Get product information from BPCL’s toll free whatsapp number

बीपीसीएल के टोल फ्री व्हाट्सएप नंबर से पायें  उत्पादों की जानकारी बरेली ::भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( बीपीसीएल) ने  आम लोगों के सुविधाओं को और सरल बनाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है अब बीपीसीएल  के सभी ग्राहक टोल फ्री व्हाट्सप्प नंबर से कंपनी के उत्पादों से जुडी सारी  जानकारी घर बैठे प्राप्त क्रर  सकते है   कंपनी ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800224344  जारी  किया है यह  जानकारी कंपनी के बरेली छेत्र  के विक्रय अधिकारी रजनीश  कुमार ने  पत्रकारों को  दी उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर के माध्यम से ग्राहकों को गैस की बुकिंग करने की  सुबिधा होगी इससे ग्राहकों को गैस के मूल्य की भी जानकारी प्राप्त  होगी उन्होंने कहा की  इस  व्हाट्सएप नंबर पर सिर्फ  हाय  (hi) लिखकर भेजने से ही कंपनी के सभी प्रोडक्ट की जानकारी मिल जाएगी इससे पेट्रोल पंप  तथा पेट्रोलियम पदार्थ के रेट का भी  पता  चल सकेगा
राधा गोविन्द भारत  गैस की मैनेजर रजनी सिंह ने बताया की ग्राहकों को इस तकनीकी से ऑनलाइन पेमेंट की सभी जानकारियां एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी और ग्राहक अपनी सुबिधानुसार पेट्रोलियम प्रोडक्स का भुगतान कर  सकता है

By Monika