बिनावर / थाना बिनावर क्षेत्र में बीते वर्ष 2019 और 20 में पुलिस द्वारा पकड़ी गई सैकड़ों पेटी हरियाणा और पंजाब मार का शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया एसडीएम सदर लाल बहादुर सिंह के मुताबिक उक्त दोनों वर्षों में थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई 717 पेटी हरियाणा और पंजाब मार्का शराब दो अलग-अलग वाहनों में लदी और शराब लगे वाहनों को सील कर थाना परिसर में खड़ा किया गया था
जिनका न्यायालय में मुकदमा चल रहा था एसडीएम ने बताया न्यायालय के आदेश पर पकड़ी गई शराब को थाना क्षेत्र के बदायूं बरेली हाईवे के निकट ग्राम कुतुबपुर थरा के जंगल में भारी पुलिस बल आबकारी अधिकारी, सीओ सिटी चन्द्रपाल सिंह की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खुदवखकर नष्ट किया गया इस मौके पर एस एच ओ बिनावर राजेश कुमार यादव समेत कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा मौके पर भारी पुलिस बल और उच्चाधिकारियों की गाड़ियों को देखकर क्षेत्र में व्यापक चर्चा तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही l