खेतों पर हाथ में तमंचा और साथ के हाथ में कारतूस लहरा रहे नाबालिगों का फोटो वायरल पुलिस ने नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही तमंचा और कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ लिखा मुकदमा दोनों नाबालिक किए बरी
बिनावर क्षेत्र के नाई में एक खेत पर चारपाई पर बैठे पुष्पेंद्र पुत्र तेजपाल शिव कुमार पुत्र रामप्रकाश एक के हाथ में तमंचा तो दूसरे के हाथ में 315 बोर के कई कारतूस लिए फोटो वायरल हुआ फोटो वायरल को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए शनिवार को पुष्पेंद्र के पिता तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेकिन जिनके हाथ में तमंचा और कारतूस दिखाई दे रहे हैं उन दोनों को नाजायज तमंचा कारतूस रखने के अपराध से बरी कर दिया जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा बनी हुई है इस संबंध में एस एच ओ राजेश कुमार यादव ने बताया चारपाई पर बैठे दो नाबालिक के हाथ में तमंचा और कारतूस लिए फोटो वायरल हुआ फोटो वायरल के आधार पर पुष्पेंद्र के पिता को गिरफ्तार कर लिया नाबालिगों को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया कि वह तमंचा उनके पिता का था इसलिए भाई दोषी माना जा रहा है उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया जेल भेजा जाएगा ।